Posts

Showing posts from March, 2025

किशनगंज में व्यवसायी का गला रेता; एक दिन में 4 मर्डर से दहला

Image
Desk बिहार में कुछ ही घंटों के भीतर चार हत्याओं से सनसनी फैल गई। मुजफ्फरपुर में जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं किशनगंज में मवेशी व्यवसायी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। सुपौल में एक महादलित अधेड़ का मर्डर कर दिया गया, तो औरंगाबाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में 30 वर्षीय मवेशी व्यवसायी यशपाल उर्फ सेरी दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह बड़ीजान पंचायत के झांगीदिघी गांव का रहने वाला था। यशपाल का शव घर से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मंगलवार रात को मिला। पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते देने का एलान इस दिन से आएगा पैसा

Image
Desk पंचायतों में निर्वाचित होने वाले मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, प्रमुख, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों को मासिक भत्ते हर माह मिलेंगे, पंचायती राज विभाग ने यह निर्णय लिया है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित सभी जन-प्रतिनिधियों के नियमित नियत मासिक भत्ते का भुगतान जिला स्तर से प्रतिमाह किया जाएगा। चुनाव से पहले जल्द से जल्द भुगतान करने का आदेश  इस संबंध में सारी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने दायित्व पंचायती राज विभाग के निदेशक को दिया गया है। साथ ही अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसे लागू करने के लिए विभाग ने जिला स्तर पर मेकर, चेकर और एप्रूवर आईडी का निर्माण शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, 'बिहार में 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, VIP से होगा डिप्टी सीएम'

Image
Desk. वाल्मीकि सभागार में VIP ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना एजेंडा साफ कर दिया है. विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन के साथ 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए 15 करोड़ का चंदा जमा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही मुकेश सहनी ने यह ऐलान किया कि सरकार बनने पर VIP पार्टी से डिप्टी सीएम बनेगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व VIP ने वाल्मिकीनगर कन्वेंशनल सेंटर में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया था. जिसमें बिहार, यूपी और झारखंड से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर रणनीति और एजेंडा पर मंथन हुआ. जिसके बाद पार्टी प्रमुख ने अपने एजेंडे का ऐलान किया. ''पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट हैं. बिहार में वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों पर हम परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. इस साल होने वाले चुनाव में हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीट हम सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे.''- मुकेश सहनी, VIP प्रमुख '15 करोड़ रुपए चंदा जमा करेंगे' : VIP प्रमुख ...