किशनगंज में व्यवसायी का गला रेता; एक दिन में 4 मर्डर से दहला
Desk बिहार में कुछ ही घंटों के भीतर चार हत्याओं से सनसनी फैल गई। मुजफ्फरपुर में जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं किशनगंज में मवेशी व्यवसायी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। सुपौल में एक महादलित अधेड़ का मर्डर कर दिया गया, तो औरंगाबाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में 30 वर्षीय मवेशी व्यवसायी यशपाल उर्फ सेरी दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह बड़ीजान पंचायत के झांगीदिघी गांव का रहने वाला था। यशपाल का शव घर से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मंगलवार रात को मिला। पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।