मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, 'बिहार में 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, VIP से होगा डिप्टी सीएम'

Desk. वाल्मीकि सभागार में VIP ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना एजेंडा साफ कर दिया है. विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन के साथ 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए 15 करोड़ का चंदा जमा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही मुकेश सहनी ने यह ऐलान किया कि सरकार बनने पर VIP पार्टी से डिप्टी सीएम बनेगा.


राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व VIP ने वाल्मिकीनगर कन्वेंशनल सेंटर में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया था. जिसमें बिहार, यूपी और झारखंड से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. चुनाव की तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर रणनीति और एजेंडा पर मंथन हुआ. जिसके बाद पार्टी प्रमुख ने अपने एजेंडे का ऐलान किया.
''पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट हैं. बिहार में वीआईपी पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों पर हम परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. इस साल होने वाले चुनाव में हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीट हम सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे.''- मुकेश सहनी, VIP प्रमुख

'15 करोड़ रुपए चंदा जमा करेंगे' : VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद हमने फैसला लिया कि हमारी पार्टी महागठबंधन के साथ 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसमें से आधे सीटों पर अतिपिछड़े लोगों को प्रत्याशी बनाया जाएगा. इसके लिए हम लोगों के बीच जाएंगे और 15 करोड़ रुपए चंदा जमा करेंगे, ताकि हमारे पार्टी के गरीब उम्मीदवार चुनाव लड़ सकें.
''यदि तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनती है तो डिप्टी सीएम VIP पार्टी से ही होगा. हमने दो दिवसीय अधिवेशन में 18 एजेंडे तय किए हैं. जिसके तहत हम गांव गांव जाकर बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करेंगे. जहां से भी हमारे गठबंधन पार्टी के उम्मीदवार होंगे, उनको हमारी पार्टी मदद करेगी और उनसे भी मदद लेगी.''

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा चुनाव का महा सर्वे, NDA को जबरदस्त बढ़त

जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस पर टूटा मौत का कहर, मिर्जापुर हादसे में 4 की गई जान