लोकसभा चुनाव का महा सर्वे, NDA को जबरदस्त बढ़त


Desk.
यदि आज लोकसभा चुनाव कराए जाते, तो NDA को भारी सफलता मिल सकती है. एक ताजा सर्वे के अनुसार, NDA 343 सीटें जीत सकता है, जिसमें BJP अकेले बहुमत के आंकड़े को पार कर सकती है. यह परिणाम NDA के लिए उत्साहजनक हैं, क्योंकि 2014 और 2019 में BJP ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था, लेकिन 2024 के चुनाव में उसे गठबंधन सहयोगियों की आवश्यकता पड़ी थी.

दरअसल, इंडिया टुडे-सी वोटर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के अनुसार, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन INDIA को झटका लग सकता है. 2024 में इस गठबंधन ने 232 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार उनकी संख्या घटकर 188 रह सकती है. सर्वे में बताया गया है कि विपक्षी गठबंधन को आंतरिक कलह और हालिया चुनावी असफलताओं का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. यह सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया, जिसमें 1,25,123 लोगों की राय ली गई थी. यह अध्ययन देशभर के सभी लोकसभा क्षेत्रों में किया गया, जिससे इसके नतीजों को व्यापक आधार मिलता है.

2024 लोकसभा चुनाव में NDA ने 292 सीटें जीती थीं, जो बहुमत के आंकड़े से सिर्फ 20 ज्यादा थीं. ताजा सर्वे के मुताबिक, NDA के वोट शेयर में 3% की बढ़ोतरी देखी गई है और यह अब 47% तक पहुंच सकता है. दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन INDIA के मत प्रतिशत में सिर्फ 1% की मामूली बढ़त दर्ज की गई है. यह उनके लिए चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि सीटों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान, 'बिहार में 60 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, VIP से होगा डिप्टी सीएम'

जिंदगी बचाने निकली एंबुलेंस पर टूटा मौत का कहर, मिर्जापुर हादसे में 4 की गई जान